How to earn from Youtube? YouTube पर Vlog बनाके पैसे कैसे कमाए?

0
YouTube पर Vlog बनाके पैसे कैसे कमाए?

YouTube पर Vlog बनाके पैसे कैसे कमाए?

आजकल हर कोई अपना YouTube channel खोलना चाहता है और Vlogging शुरू करना चाहता है। लेकिन YouTube पर Vlog कैसे बनाये? क्या क्या equipment चाहिए होगी? YouTube Vlog की Editing कैसे करें? Vlog के लिए सही Script कैसे लिखें? ऐसे बहुत से सवाल ज़रूर से आपके मन में आ रहे होंगे।

अब चिंता करने की कोई भी ज़रूरत नहीं है दोस्तों, क्यूँकि आज आपका ये दोस्त इस समस्या का समाधान लेकर आया है और इस पोस्ट में हम आपको पूरी तरह से guide करने वाले हैं, कैसे दूसरों के तरह ही यूट्यूब में ब्लॉग कैसे बनाएं।

हमने जो ग़लतियाँ की हैं वो आपसे न हो इसका ख़ास ध्यान रखना होगा, जिससे आपका काफ़ी ज़्यादा समय बच जाएगा। एक बात है अगर समय रहते सही Advice मिल जाए तब आपको YouTube Vlogging में जल्द ही सफलता मिलने की सम्भावना बढ़ जाती है, क्योकि एक गलत रास्ते पर तो आपको हर कोई लेकर जा सकता है किन्तु जो आपका भला चाहता है वो आपको हमेशा सही सलाह ही देगा l

मैं आपको बताना चाहूँगा की शुरूवात में किसी तरह कि professional camera की ज़रूरत नहीं है, Phone से भी अच्छे Vlog बन सकते हैं। Editing भी आसान है जिसे आप Mobile से भी कर सकते हैं। वहीं Script लिखने के भी कुछ Tips आपको अंत तक मिल जाएगा जिससे जल्द ही आप अपने YouTube Vlogging का सफ़र शुरू कर सकते हैं।

So, my dear friends let begin without wasting your time!!

YouTube व्लॉग (Vlog) क्या होता है?

YouTube Vlogs एक तरह के online video होते है जहां पर की creator अपनी Life की कुछ interesting moments को Mobile या Camera से record करते है और दूसरों के साथ उसे Share करते हैं। इस Vlog Video में कुछ भी हो सकता है जैसे की आप चाहें तो कुछ Tips दे सकते हैं, या कोई Story बता सकते हैं, कुछ Experience Share कर सकते हैं ,ऐसे कुछ भी जिसे आप दूसरों के साथ Share करना चाहते हैं।

यहाँ तक की आप ये भी बता सकते है की एक Youtube Vlog कैसे बना सकते है?

“इसमें आपको अपनी Overall personality को दिखाना होता है, जो की असल में Real हो क्यूँकि लोग आपके जीवन में ज़्यादा Interested होते हैं, आपके परेशानियों को देखना पसंद करते हैं और कैसे आप उससे उभरते हैं वो भी देखना चाहते हैं। ऐसा इसलिए क्यूँकि उन्हें आपके Vlog में अपने जीवन का चित्र दिखायी पड़ता है। वो भी ये देखते हैं की आप जो की एक Vlogger हो ठीक वैसे ही रहते हो जैसे की वो रहते है, क्योकि यदि आप दिखावा करोगे तो एक बार के लिए तो कोई आपका वीडियो देख लेगा लेकिन बाद में वह नहीं देखेगा l

तो असल में होता ये है की जब आपके Viewers आपके video देखते है तो इससे उन्हें सुकून मिलता है, और इस प्रकार के Video को भी Vlog Video कहा जाता है। वहीं चूँकि ये सभी Video को ज़्यादातर लोग YouTube में share करते हैं इसलिए Viewers भी वहीं इन्हें देखते हैं। इसलिए Vlog का नाम बदलकर YouTube Vlog ज़्यादा सुनने को मिलता है।

वहीं सबसे बढ़िया बात इससे आप Earning भी कर सकते हैं। अगर आपके Vlogs को ज़्यादा लोग पसंद करते हैं देखना और Share करना तब इससे आप YouTube Advertisement से बढ़िया पैसे भी कमा सकते हैं। इसलिए Vlogs को Lifestyle Videos भी कहा जाता है। वहीं इसकी demand काफ़ी ज़्यादा हो चुकी है इसलिए आप भी ज़रूर से अपना एक Vlogging channel शुरू कर सकते हैं।”

“YouTube Vlog से पैसे कमाने के तरीके:

चलिए जानते हैं की किन किन उपायों से आप भी अपने YouTube Vlog Channel से कमायी कर सकते हैं। लेकिन ये तभी सम्भव है तब आपके Vlog Videos को अच्छा ख़ासा लोगों द्वारा देखा जाता हो। इसलिए अपने Vlog Content पर ज़्यादा focus करें, ये सब चीज़ें अपने आप ही आते रहेंगे।”

अब चलिए जानते हैं की YouTube Vlog बनाने का तरीका क्या है और कैसे आप इसे आसानी से कर सकते हैं, क्योकि हम तब कब किसी काम को कर नहीं सकते जब तक की वह काम हमें easy ना लगे l 

Step 1: Topic और Content Decide करें !

ये सबसे पहले वाला step है जिसमे आपको अपने Vlog के लिए एक बढ़िया सा Topic decide करना है। क्या आप Travel Vlogs में ज़्यादा Interested हैं? क्या आपको अपने Daily Life की चीजें को Share करना पसंद है? या फिर Tutorials बनाना पसंद है?

आप जिस तरह के Content लोगों को पेश करने में ख़ुशी अनुभव करते हैं ठीक वैसे वाले Content पर focus करें। इसे Decide करने के बाद ही आप आगे के Steps पर जा सकते हैं।

Step 2: Script या अपनी कहानी कैसे लिखें!

कई लोगों के मन में Script को लेकर काफ़ी दुविधा रहती है। इसलिए आपको Script पहले से ही लिख लेना चाहिए। कहने का मतलब यह है की आपको Script में आपको सभी ज़रूरी Key Points को तैयार रखना चाहिए और इसमें एक simple सी blue print होनी चाहिए जो आपको एक आसान सी भाषा में समझा दे की आपको आगे क्या क्या करना है l

Step 3: Camera Settings और Framing ठीक करें

अगर आप Camera Setting की बात कर रहे हैं तब आपको Camera को हमेशा एक Stable जगह पर रखना होगा, इसके बाद आपको background check करें, साथ में lighting सही है या नहीं वो देखें। इसके लिए आप कुछ Demo Shots ले सकते हैं और self analize कर सकते है की कहा किस तरह का improvement required है l
ज़रूरत के हिसाब से आपको Landscape mode और Portrait Mode का इस्तमाल करना चाहिए। वहीं सबसे ज़रूरी बात यह है की आपको हमेशा subject को frame के center में रखना चाहिए। इससे आप एक बढ़िया shots ले सकते हैं।

Step 4: Shoot करें और Footage Review करें

Video को Shoot करने के लिए आप record button दबाएँ और अपनी script के हिसाब से shoot करें। एक बार Shoot हो जाए फिर आप ज़रूर से अपने Raw Footage को ज़रूर से Review करें।
इससे आप फ़ालतू और ग़लत Footage को पहले से ही हटा सकते हैं। केवल सही Footage को रखने से आपका काफ़ी ज़्यादा Space बचता भी है।

Step 5: एक बेहतर वीडियो Editing करें

YouTube Vlogs में Editing का अपना एक बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है। आप चाहें तो starting में अपने Phone से ही Vlogs को Edit कर सकते हैं।

Beginners के लिए InShot या KineMaster या फिर VN Editor बहुत ही बढ़िया Apps हैं जिन्हें आप इस्तमाल कर सकते हैं। Footage को sequence में arrange करें, उसमें ज़रूरत के हिसाब से transition और music डालें। शुरूवात में Basic editing ही काफ़ी होती है आपके Vlogs के लिए। बाद में आप ज़रूर से धीरे धीरे बेहतर editing करना सिख सकते हैं। अगर आपको लगता है की आपको इस पर भी एक अलग से ब्लॉग पोस्ट की जरुरत है तो आप comment सकते है l


How to Earn Money on Instagram?

Step 6: Interesting Title, Description और Thumbnail बनाएँ

YouTube हो या कोई दूसरा Online Video प्लाट्फ़ोर्म हो सभी भी अच्छा title, description और catchy thumbnail से आप लोगों को आपके Video को देखने के लिए या Click करने के लिए मना सकते हैं।
कोशिश करें की आपके Thumnail में ही एक Hook (interesting idea) हो जिससे की वो आपके video को न देखकर रह न पाए। इससे आपके Video को ज़्यादा लोगों तक reach होने में सहायता भी मिलती है।

Step 7: YouTube पर Upload और Promote करें

अब तक आपका vlog तैयार हो चुका है! इसलिए इस video को आप अपने YouTube channel पे डालें और अपने दोस्तों और Family वालों के साथ Share भी अवस्य करें। इससे शुरूवात की boost आपको अवस्य मिलती है। फिर आप अपने दूसरे social media प्लाट्फ़ोर्म पर इसे share कर सकते हो।

क्या Mobile से YouTube Vlog बनाया जा सकता है?

जी हां, Mobile से आप बिल्कुल भी YouTube Vlog बना सकते हैं। आइए देखें कि मोबाइल से Vlogging कैसे की जा सकती है:
इसके लिए सबसे पहले तो आपके पास एक अच्छा SmartPhone चाहिए जिसमें अच्छे Camera की क्वालिटी हो। आजकल के स्मार्टफ़ोन में 1080p या 4K Resolution वाले कैमरे होते हैं जो Vlogging के लिए काफी अच्छे हैं।
वहीं अपने रुचि के हिसाब से एक Topic का चुनाव कर आप भी आज से Vlog बनाना शुरू कर सकते हैं। कोशिश करें Vlog Video को Publish करते वक्त हमेशा Catchy Titles, Description, Thumbnail ज़रूर तैयार करें क्यूँकि इसी को देखकर ही Viewers आपके तरफ़ आकर्षित होते हैं।
आखिर में अपने यूट्यूब चैनल पर Vlog वीडियो अपलोड कर दें और दोस्तों-परिवार के साथ शेयर करें।
इस तरह से मोबाइल से ही आप बढ़िया क्वालिटी के यूट्यूब Vlog बना सकते हैं। बस कुछ बेसिक टिप्स का ध्यान रखें और अपना पसंदीदा कॉन्टेंट create करते रहें।

SO GUYS NOW YOU ARE GOOD TO GO FOR CREATING YOUTUBE VLOGGING!!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *